मध्यप्रदेश में आप जमीन का नक्शा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है MP Bhulekh पोर्टल पर Free और Paid दोनो भी नक्शे उपलब्ध है. इस लेख को पढकर आप आसानी अपनी जमीन का नक्शा online निकाल पायेगें।
मध्यप्रदेश Free भू नक्शा निकाले
- मध्यप्रदेश का फ्री भू नक्शा देखने के लिये mpbhulekh.gov.in के अधिकृत पोर्टल पर जाये।
- अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद Services में दिये गये भू-भाग नक्शा (Land Parcel Map) इस सर्विस पर क्लिक करे इसके बाद आपको साधारण और प्रमाणित प्रतिलिपि के लिये पूछा जायेगा इसमे साधारण प्रतिलिपि के आगे दिये गये Yes बटन पर क्लिक करे।
- भू नक्शा पेज आपके स्क्रीनपर जायेगा नक्शा देखने के लिये अपना जिला, तहसील और गांव चुने बादमे कॅप्टचा कोड दर्ज करके नक्शा देखे बटन पर क्लिक करे।
- आखिर में आपके स्क्रीनपर मध्यप्रदेश का नक्शा आयेगा भूमि प्रकार के माध्यम से आपको नक्शे की सारी जानकारी प्राप्त होगी।
मध्यप्रदेश Paid भू नक्शा निकाले
- मध्यप्रदेश का Paid भू नक्शा देखने के लिये geoportal.mp.gov.in/khasraservice/uLogin.aspx इस वेबपेज पर जाये।
- अगर आप नये यूजर हो तो इस पोर्टल पर Sign UP करे या फिर पुराने यूजर हो तो Login करले।
- ग्राम का नक्शा निकालने के लिये अपना District, Tehsil, Village चुने और Purpose दर्ज करके बादमे T&C पर टिक मार्क करके Proceed to Payment बटन पर क्लिक करे।
- आखिर में पेमेंट करने के बाद आप प्रमाणित Paid भू नक्शा डाउनलोड कर पायेंगे।