मध्यप्रदेश में अब आप अपने खसरे यानि जमीन के साथ अपना आधार कार्ड लिंक कर सकते है इससे आपको जमीन के साथ जब भी कभी व्यवहार होगा उसका अलर्ट आपको प्राप्त होगा। MP Bhulekh पोर्टल पर आप आसानी से अपना eKYC पूरा कर पायेंगे।
Bhumiswami आधार e-KYC करे
- मध्यप्रदेश में जमीन को आधार से लिंक करने के लिये mpbhulekh.gov.in के अधिकृत पोर्टल पर जाये।
- अगर आप नये यूजर हो तो MP Bhulekh पोर्टल पर Registration करे या फिर पुराने यूजर हो तो Login करले।
- Login करने के बाद Services मे से भूमिस्वामी आधार E-KYC इस सर्विस को चुने।
- भूमिस्वामी आधार E-KYC इस पर आने के बाद नया आवेदन करे उसके लिये अपना जिला, तहसील और गांव चुने बादमे भू-स्वामी, खसरा संख्या, और प्लाट संख्या इनमे से कोई एक विकल्प चुनकर संख्या और कॅप्टचा कोड दर्ज करके विवरण देखे बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके स्क्रीनपर भू-स्वामी और खसरा का वास्तविक विवरण आयेगा इसमे भू स्वामी का चयन करे E-KYC (भू-स्वामी) बटन पर क्लिक करे।
- भू स्वामी की आधार संख्या दर्ज करके ओ टी पी जेनेरेट करे बटन पर क्लिक करे बादमे मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करके जमा करे। आखिर में आपका भूमिस्वामी आधार E-KYC पूरा हो जायेगा।