मध्यप्रदेश खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन खोजे

मध्यप्रदेश में खसरा खतौनी यानि भू अभिलेख प्रतिलिपि नाम अनुसार भी खोज सकते है लोगो को उनका खसरा, प्लॉट नंबर याद नही होता है तो MP Bhulekh पर खसरा खतौनी ऑनलाइन नाम अनुसार भी खोज सकते है।

भू अभिलेख प्रतिलिपि खसरा खतौनी नाम अनुसार Online खोजे

  • खसरा खतौनी यानि भू अभिलेख प्रतिलिपि नाम अनुसार खोजने के लिये mpbhulekh.gov.in पोर्टल पर जाये।
  • बादमे Services में दिये गये भू-अभिलेख (Bhu-Abhilekh) इस सर्विस को चुने इसके बाद आपको साधारण और प्रमाणित प्रतिलिपि के लिये पूछा जायेगा इसमे साधारण प्रतिलिपि के आगे दिये गये Yes पर क्लिक करे।

  • नाम अनुसार खोजने के लिये अपना जिला, तहसील और गांव चुने बादमे भू-स्वामी विकल्प चुनकर भू-स्वामी और खसरा/प्लॉट संख्या का चयन करे और कॅप्टचा कोड दर्ज करके विवरण देखे पर क्लिक करे।
खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन

  • आखिर में खसरा खतौनी यानि भू अभिलेख प्रतिलिपि नाम अनुसार आयेगी यहापर निचे दिये गये Print पर क्लिक करके इसका कॉपी निकाल ले।

Important Links

> मध्यप्रदेश भू नक्शा देखे> भू स्वामि E-KYC करे
> मध्यप्रदेश खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन देखे> एम पी भूलेख पोर्टल पर रिपोर्ट सर्च करे
> शिकायत दर्ज करे और Track करे

Leave a Comment