एम पी भूलेख पोर्टल पर शिकायत दर्ज करे

क्या आप कोई समस्या से परेशान है या फिर आपको सुझाव देना है तो आप एम पी भूलेख पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते है तो चलिये जानते है उसकी प्रक्रिया।

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • एम पी भूलेख पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिये अधिकृत mpbhulekh.gov.in पोर्टल पर जाये बादमे Grievance टॅब पर क्लिक करे उसके बाद जानकारी दर्ज करके अपनी शिकायत दर्ज करे।

शिकायत/सुझाव Track करने की प्रक्रिया

  • एम पी भूलेख पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिये अधिकृत mpbhulekh.gov.in पोर्टल पर जाये बादमे Grievance टॅब पर क्लिक करे उसके बाद शिकायत/सुझाव ट्रैक इस लिंक पर क्लिक करके अपनी शिकायत सँख्या या फिर मोबाइल नंबर दर्ज करके खोजे बटन पर क्लिक करे।

Important Links

> मध्यप्रदेश भू नक्शा देखे> भू स्वामि E-KYC करे
> खसरा खतौनी नाम अनुसार खोजे> एम पी भूलेख पोर्टल पर रिपोर्ट सर्च करे
> मध्यप्रदेश खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन देखे

Leave a Comment